इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर।उ.प्र.शासन,ज़िलाधिकारी महोदय अम्बेडकरनगर तथा एस.के.त्रिपाठी,सहायक आयुक्त (खाद्य) ॥ के निर्देश पर आगामी दीपावली पर्व पर आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु,जनपद में -दि. 7-8-23 को सहायक आयुक्त अयोध्या मंडल ,अयोध्या वी.के.सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा शहजादपुर में मौसम बहार स्वीट्स का निरीक्षण कर खोया का नमूना तथा बरियावन बाज़ार में भोला किराना का निरीक्षण कर सरसों तेल व खड़ी हल्दी का नमूना तथा वहीं सुरेश किराना का निरीक्षण कर छुहारा व नमकीन का नमूना संग्रहित कर जाँच हेतु भेजा गया।
आज दि. 8-11-23 को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के.के.
उपाध्याय के नेतृत्व में चल रहे अभियान में –
1-औलियापुर , अकबरपुर में स्थित साहू ट्रेडर्स के गोदाम का निरीक्षण कर खाद्य तेल व भुना चना का नमूना संग्रहित कर जाँच हेतु भेजा गया तथा मौक़े पर ही 8 बोरी(222 kg) भुना चना व 6 टिन खाद्य तेल (88 लीटर) सीज़ कर विक्रेता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया है।
2-रामगढ़ रोड ,जलालपुर में दीप चंद नमकीन भंडार की निर्माण इकाई का निरीक्षण करते हुए नमकीन का नमूना संग्रहित कर जाँच भेजा गया तथा मौक़े पर ही 206 पैकेट नमकीन सीजकर विक्रेता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया।
3-रफीगंज,जलालपुर में चन्द्रा स्वीट्स का निरीक्षण कर पनीर का नमूना .प्रदीप की मिठाई की दुकान का निरीक्षण को छेना मिठाई का नमूना तथा शुभम स्वीट्स का निरीक्षण कर बेसन लड्डू का नमूना संग्रहित कर जाँच हेतु भेजा गया।
कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीषा सिंह ,पुरन्दर यादव,आदर्श प्रताप, अखिलेश मौर्य,हंसराज प्रसाद व चंद्र प्रकाश यादव शामिल रहे ।