इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 19 नवंबर 2023। कौमी एकता सप्ताह के प्रथम दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता द्वारा जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, पवन कुमार जायसवाल, उप जिलाधिकारी मोहन लाल गुप्ता तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय अखंडता का शपथ लिया गया
“*मैं सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि देश की आजादी तथा अखंडता बनाए रखने और उसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करूंगा/करूंगी।
” मैं यह भी प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि कभी हिंसा का सहारा नहीं लूंगा/लूंगी तथा धर्म, भाषा,क्षेत्र से संबंधित भेदभाव और झगड़ों और अन्य राजनैतिक या आर्थिक शिकायतों का निपटारा शांतिपूर्ण तथा संवैधानिक तरीकों से करने के लिए प्रयास करता/करती रहूंगा/ रहूंगी।”राष्ट्रीय एकता दिवस जिसे कौमी एकता दिवस के रूप में जाना जाता है। हर साल 19 नवंबर को भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री(PM) इंदिरा गांधी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।