इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नोडल अधिकारियो के साथ निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 में प्राप्त फॉर्म 6, 7,8 की गहन समीक्षा की गई। बैठक के दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से बूथ के बारे में चर्चा की गई। जिन बूथों के फॉर्म6, 7 तथा फॉर्म 8 कम प्राप्त हुआ है उन बूथों पर विशेष निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि बीएलओ डोर टू डोर जाकर छूटे हुए वोटरों से फॉर्म भरवाये। सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि बीएलओ से बात करके प्रतिदिन फार्म मांगे। जो भी फॉर्म प्राप्त होते हैं यथा शीघ्र फीड कराया जाए। साथ ही साथ सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने सुपर वाइजर तथा बीएलओ के साथ बैठक कर अधिक से अधिक फॉर्म 6,7,8 एकत्र करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बैठक के दौरान आरओ /एआरओ को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन बीएलओ ,सुपरवाइजर की मॉनिटरिंग करे।
इसी के साथ आगामी लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 की तैयारी के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार कार्यों के ससमय एवं दक्षता पूर्ण निष्पादन हेतु जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारियो की भी बैठक की गई। सभी नोडल को उनके दायित्तो के बारे मे अवगत कराया गया।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी,खंड विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।