इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। माननीय मुख्यमंत्री जी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जनपद अंबेडकर नगर में गुंडा एक्ट के तहत अपर जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सदानंद गुप्ता के न्यायालय द्वारा माह नवंबर 2023 में 73 लोगों का जिला बदर किया गया है। जिला प्रशासन ने इससे स्पष्ट कर दिया है कि अपराध से ताल्लुक रखने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। 73 लोगों में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अपराध में संलिप्त लोग शामिल हैं। इसमें प्रमुख रूप से आलापुर निवासी शाहिद मुनीर सिद्दीकी पुत्र मुनीर सिद्दीकी, जहांगीरगंज निवासी घनश्याम पुत्र अच्छेलाल शामिल हैं, इन्हें उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर किया गया है। इन सभी लोगों को एक से 6 माह तक के लिए जिला बदर किया गया है। सभी अभियुक्तों के खिलाफ जिले के थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिला बदर के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने और जनपद की सीमा में प्रवेश न करने हेतु पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित किया गया है।