इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। कलयुगी बेटे ने अपनी शादी शीघ्र तय न कराने से नाराज़ पुत्र ने अपनी माँ पर फरसे से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया तथा आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जहांगीर गंज थानाक्षेत्र के मखदूमपुर गाँव निवासी रूप नारायण ने मंगलवार की सुबह अपनी मां फूलमती को फरसे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल फूलमती को ग्रामीणों ने आनन-फानन में जहांगीरगंज सीएचसी पहुंचाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। फूलमती के सर व अन्य स्थानों पर गंभीर चोटें होने के कारण डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमलावर रूप नारायण अपनी माँ से अपनी शादी जल्दी तय कराने की बात कई दिनों से कर रहा था। मां द्वारा उसकी शादी तय करने में ढिलाई किया तो रूप नारायण ने फरसा से हमला कर दिया। जहांगीरगंज थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है।