इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंकुर मिश्रा
अंबेडकर नगर। भीटी तहसील मुख्यालय पर स्थित डाकघर में व्यवस्थाओं का बोलबाला है। सुदूर ग्रामीणांचल से आने वाले उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान न होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पोस्ट मास्टर ने कर्मचारियों की कमी होने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया।तहसील मुख्यालय का एक मात्र डाकघर होने से यहां पर उपभोक्ताओं की संख्या ज्यादा है और दर्जनों लोग उपभोक्ता बनने के लिए फार्म जमा करने के लिए परेशान है किन्तु इसके बावजूद पांच माह से उनका खाता नहीं खुल रहा है। पांच माह पूर्व यहां सबकुछ सामान्य चल रहा था और लोगों के कार्य भी त्वरित गति से होते थे किन्तु पांच माह पूर्व यहां के एक बाबू को फैजाबाद एसएएपी आफिस से अटैच कर दिया गया है जिससे लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई। छोटे डाकघरों से आई हुई आईडी का भी भुगतान न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रमेश, मुस्तकीम एवं कन्हैयालाल का आरोप है कि डाकघर आने के बाद टरका दिया जाता है। वहीं आधार कार्ड बनाने के नाम पर प्रति व्यक्ति डेढ़ सौ से दो सौ रुपए वसूल किया जाता है। आधार कार्ड बनाने के लिए भले ही 50 रुपए शुल्क निर्धारित है किन्तु निर्देशों को ठेंगा बताकर अवैध वसूली किया जाता है। इसके लिए एक प्राईवेट आदमी बैठाया गया है जो लोगों को सुविधा दिलाने के नाम पर जमकर वसूली करता है। अकबरपुर प्रधान डाकघर स्थित एक दबंग कर्मचारी का संरक्षण होने के चलते कोई कार्रवाई करने से परहेज करता है।कर्मचारियों की कमी होने से कार्य प्रभावित हो रहा है जिसके लिए पत्राचार किया गया है, शीघ्र कर्मचारी की तैनाती होने पर स्थिति सामान्य हो जाएगी। आधार कार्ड के लिए निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त नहीं लिया जा रहा है। – पोस्टमास्टर