इस न्यूज को सुनें
|
अम्बेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अन्तर्गत गांव शंकरपुर वर्जी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि भाजपा नेता प्रकाशचन्द्र शुक्ल व कृष्णभगवान मिश्रा ने सरकार से मिल रही जनहितकारी योजनाओं को गांव में पहुंचाने के लिए सरकार की सराहना किया। बता दें कि ग्राम पंचायत सचिव विपुल सिंह व ग्राम प्रधान फूलचन्द्र की अध्यक्षता में विकसित भारत यात्रा का भव्य आयोजन ग्राम पंचायत में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि ने सरकार की तमाम उपलब्धियों को जनता के बीच गिनाते हुए देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने का फायदा बताया। अधिवक्ता शाशिकान्त मिश्रा व अधिकारियों ने राशन कार्ड, आवास, पेंशन, शौचालय उज्जवला योजना के संबंध में बताया और अधिवक्ता शाशिकान्त मिश्रा ने कहा की इस सरकार में हर योजनाओं का लाभ वंचित गरीब लोगो तक पहुंच रही हैं। सरकार जनता के द्वार पहुंच कर हर समस्याओ का समाधान करने का काम कर रही है । मौके से एडीओ आईएसबी पीडी राय द्वारा संकल्प दिलवाया गया कि सभी लोग आत्मनिर्भर बनें तथा देश को विकसित बनाने में मदद करें।।बाल विकास परियोजना, आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को योजनाओं प्रशिक्षण दिया गया और सभी पात्र लाभार्थियों को शीघ्र आवेदन कर लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि, ग्राम प्रधान , ग्रामसचिव, ब्लॉक अधिकारियों द्वारा आवास और पीएम किसान सम्मान के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं गरीब असहाय व्यक्तियों को साल ,कम्बल देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर लघु सिंचाई विभाग से एस एफ असरफ एडीओ कृषि डा, कमलेश निषाद मुख्य सेविका कर्मावती देवी रोजगार सेवक विपुल ग्राम सचिव विपुल सिंह, अशोक मौर्य भाजपा नेता भंवरनाथ विश्वकर्मा कृषि विभाग राहुल कुमार स्वास्थ्य विभाग से नितिन पटेल पूर्व प्रधान राधेश्याम मिश्र, चन्द्रभान, दुर्गा प्रसाद मिश्र, विनीत मिश्र , महेश मिश्र सहित ग्रामीण महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें-9838411360