इस न्यूज को सुनें
|
पत्रकार प्रिन्स शर्मा आलापुर
आलापुर अंबेडकरनगर
मंगलवार को सिंगारी देवी स्मारक पीजी कॉलेज रामनगर में स्नातक के छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किया गया,स्मार्टफोन पाकर छात्र बेहद खुश नजर आए। महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि युवा समग्र रूप से सक्षम हो,आज के इस तकनीकी युग में महाविद्यालय में वितरित किए जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।वहीं विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के संचालक सुनील यादव ने कहा कि आज के युग में स्मार्टफोन हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है बशर्ते इसका प्रयोग अच्छे कार्य तथा पढ़ाई के क्षेत्र में किया जाए।इस मौके पर महाविद्यालय के 1200 छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर हरिश्चंद्र एवं संचालन महेंद्र यादव ने किया।इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष बनवारी लाल यादव सचिव ज्ञानचंद यादव, रमेशचंद्र यादव,अरविंद राजभर समेत बड़ी संख्या में छात्र एवं अभिभावक मौजूद रहे।
खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करें मो. 8808345836