इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। प्रातः 08:00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर जनपद-अम्बेडकरनगर से पी०एम० विश्वकर्मा योजनान्तर्गत चयनित 07+07 =14 लाभार्थियों को 26 जनवरी 2024 को गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर नई दिल्ली में विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रतिभाग करने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
जनपद से प्रतिभाग करने वाले लाभार्थियों का विवरण निम्नवत् है- श्रीमती कविता सिह पत्नी श्री शैलेन्द्र सिंह(दर्जी),श्रीमती गुड़िया पत्नी श्री अशोक कुमार(दर्जी),श्रीमती निर्मला पत्नी श्री अशोक कुमार(मालाकार) श्रीमती अंजू देवी पत्नी श्री मनोज कुमार(दर्जी),श्रीमती रेखा सोनी पत्नी श्री संतोष सोनी(दर्जी),श्रीमती निर्मला देवी पत्नी श्री मुकेश कुमार(दर्जी), श्रीमती नीलम पत्नी श्री संतराम(दर्जी)।
उपरोक्त लाभार्थियों को 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नई दिल्ली में विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रतिभाग करने हेतु भेजा गया है। लाभार्थियों को जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं लाभार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए लाभार्थियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में प्रतिभा करने के लिए ढेर सारी बधाई एवं शुभकामना दी गई। इस अवसर पर लाभार्थियों में उत्साह एवं खुशी का माहौल देखने को मिला।
जनपद अन्तर्गत चयनित लानार्थियों की रवानगी के समय जनप्रतिनिधि के रूप में उपयुक्त उद्योग एस सिद्दीकी,श्री दिलीप पटेल, महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, जिला सूचना अधिकारी श्री संतोष कुमार द्विवेदी, एम०एस०एम०ई० मंत्रालय नैनी प्रयागराज से आये हुए अधिकारीगण एवं अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के श्री अजय कुमार शर्मा, सहायक प्रबन्धक आदि उपस्थित रहें।