इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता प्रिन्स शर्मा
आलापुर अम्बेडकरनगर। जिले के आलापुर विधान सभा क्षेत्र के विकास खंड जहांगीरगंज के ग्राम सभा समडीह निवासी की 16वर्षीय पुत्री निधि गौतम का शव बीते 29 जनवरी को शरीर में पत्थर से बधा हुआ तालाब में मिला था।शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार वालों ने अन्तिम संस्कार कर दिया। जघन्य हत्या कर अपराधी शव को तालाब में डाल दिए थे।पिता की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही हैं।
आपको बता दें कि 29दिसंबर 2023 को मृतका का कुछ अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था।स्थानीय पुलिस के लापरवाही बरतने से मृतका का पता नहीं लग पाया था।आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त समडीह गांव में पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया तथा शोक संवेदना प्रकट की।विधायक त्रिभुवन दत्त ने इस मामले में पुलिस के उच्चाधिकारियों से बात कर हत्या में संलिप्त अपराधियो की गिरफ्तार कर कार्यवाही करने की बात कही।अधिकारियों ने घटना में संलिप्त अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान महिला सभा जिलाध्यक्ष सीमा यादव,जिला सचिव रामचन्द्र वर्मा,विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव,सपा नेता अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पाण्डेय,विनोद गौतम,युवा नेता राहुल गौतम,महेन्द्र गौतम,सिद्धांत रानू,अजीत गौतम,सन्नी गौतम,रामनाथ गौतम,राजमन गौतम,कंतराज चौरसिया,अशोक गौतम,मनीष पाण्डेय,दिलीप गौतम,रामचरन गौतम,रामनाथ गौतम आदि लोग मौजूद रहें।