इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पिलखावां के सैकड़ो ग्रामीण कोटेदार के खिलाफ तहसील सोहावल पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत कीग्रामीणों का कहना है कि जब वह राशन लेने कोटेदार के पास जाते हैं कोटेदार द्वारा उनसे अंगूठा लगवा लिया जाता है और राशन नहीं दिया जाता जब वह राशन देने के लिए कोटेदार से कहती हैं तो वह उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देकर भगा देते और कहते हैं चाहे जहां शिकायत करो जाकर हमारा कुछ नहीं होगा। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में घट तौली और अन्य अपराधों के कारण इनका कोटा निरस्त हो चुका था लेकिन पैसे के दम पर कोटेदार ने इसे बहाल करवा लिया था। ग्रामीणों में छोटू, मजनू ,उत्तम , निर्मला ,केवला ,नारायण ,धनपता मंगरु, शंकर, मीरा देवी ,कमला देवी उर्मिला, आरती रिंकी ,उर्मिला ,राम भरोसे ,सोहनलाल ,परिक्रमा ,रेखा प्रभावती, दिनेश ,श्री चंद, शुभम ,पलटू राम, श्री राम ,धर्मराज ,सोनू ,दुखना दीपू परिक्रमा आदि लोग मौजूद रहे।