इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
आलापुर (अंबेडकर नगर)। मानदेय न मिलने की शिकायत जिला अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से करने पर ग्राम पंचायत सचिव ने केयर टेकर को नौकरी से निकाल देने की नोटिस जारी कर दिया जब कि शासन और मुख्य विकास अधिकारी का स्पष्ट आदेश है कि बिना सक्षम अधिकारी के निर्देश दिए किसी भी केयर टेकर को हटाया नही जायेगा। शासन प्रशासन के आदेशों को दरकिनार करते हुए ग्राम पंचायत सचिव ने डीपीआरओ अंबेडकर नगर द्वारा सचिव कमलेश कुमार से मानदेय न देने का कारण जानना चाहा तो नाराज ग्राम पंचायत सचिव द्वारा पहले नौकरी से निकालने की धमकी दी गई और 4/2/24 को केयर टेकर को नौकरी से हटाने के सम्बन्ध में नोटिस चस्पा कर दी गई। मालूम हो रीता देवी पत्नी अभिमन्यु निषाद ग्राम खरुवांव विकासखंड जहांगीरगंज ग्राम पंचायत खरुवांव में बने सामुदायिक शौचालय पर साफ सफाई/ केयरटेकर पद पर मां वैष्णव स्वयं सहायता समूह द्वारा नियुक्त की गई है। रीता ने बताया कि वह वर्ष 2020 /2021से सामुदायिक शौचालय पर नियुक्त है और साफ सफाई करते हुए अपना काम ईमानदारी से निभा रही है। परन्तु पीड़िता को मानदेय भुगतान नहीं मिल रहा था जिसकी शिकायत रीता ने जिलाधिकारी से की थी कि मेरी नियुक्ति पूर्व ग्राम प्रधान रामू एवं ग्राम सचिव कमलेश कुमार की उपस्थिति में समूह द्वारा चयन कर किया गया था जिसके सभी प्रमाण पीड़िता के पास मौजूद है। विगत 3 सालों से मानदेय न मिलने की शिकायत रीता ने जिलाधिकारी से 3/12/23 को जनता दर्शन में की थी जिसकी जांच डीपीआरओ द्वारा की जा रही थी। इसी शिकायत पर रीता से ग्राम सचिव कमलेश कुमार बार-बार दबाव दे रहे थे कि जो शिकायत तुमने जिलाधिकारी से की है उसको वापस ले लो और लिखकर दे दो कि हमने शिकायत नहीं दिया है । इसी से नाराज ग्राम सचिव ने मुझे धमकी दिए कि तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट लगाकर भेज दूंगा और तुम्हे नौकरी से निकाल दूंगा। शासन/प्रशासन के आदेश के बाद भी ग्राम पंचायत सचिव ने मनमानी पूर्ण ढंग से मुख्य विकास अधिकारी को ठेंगा दिखाते हुए तीन साल से केयर टेकर की नियुक्ति पत्र जारी करने वाले ग्राम सचिव द्वारा मानदेय नहीं दिया गया। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता ने एक शिकायती पत्र दिनांक 20/1/24 को मुख्य विकास अधिकारी को दिया है। ग्राम पंचायत सचिव ने 28/1/24 को ग्राम पंचायत की बैठक दिखाकर बिना मुझसे और हमारे समूह को जानकारी दिए मुझे केयर टेकर पद से निकालने की नोटिस 4/2/24 को सामुदायिक शौचालय पर चस्पा कर दिया है और आरोप लगाया है कि मैं साफ सफाई नहीं कर रही थी जिसकी जानकारी पीड़िता ने 5/2/24 को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को लिखित रूप में दे दिया है। ज्ञात हो यदि केयर टेकर तीन साल से नियुक्त थी और वह साफ सफाई नहीं कर रही थी तो उसे पहले क्यों नहीं निकाला गया तीन साल उससे काम क्यों करवाया गया और यदि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जारी आदेश पत्रांक 477 दिनांक 12/10/2023 मे स्पष्ट आदेश है कि चयनित किसी भी केयर टेकर को हटाया नही जायेगा और किसी दूसरे महिला/पुरुष से कार्य नहीं कराया जायेगा तो फिर ग्राम सचिव मुख्य विकास अधिकारी से अपने को बड़ा मानते हुए शासन/प्रशासन के आदेश को चुनौती दे रहे है।