इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। कल दिनांक 10 फरवरी को ज्योति निगम निवासी लोरपुर ताजन थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर ई-रिक्शा UP45AT7706 ट्रैफ़िक नंबर 1893 ई-रिक्शा (चालक सूरजभान निवासी ग्राम खानूपुर थाना सम्मनपुर) से अपनी सहेली के साथ अपने गांव से अकबरपुर आ रही थी ई-रिक्शा में उनकी प्लास्टिक की बोरी छूट गई बाद में याद आया आने पर दोनों काफी परेशान होने लगी और रोने लगी वहीं ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक आरक्षी शिवम त्रिपाठी ने प्रभारी यातायात उ0नि0 जय बहादुर यादव को इसकी सूचना दी प्रभारी यातायात द्वारा तत्काल ट्रैफिक नंबर 1893 से अपने यातायात कार्यालय से रिकॉर्ड निकालकर ई-रिक्शा चालक को बुलाया गया तो ई-रिक्शा चालक द्वारा उसने उनकी बोरी को सुरक्षित वापस किया।
जिससे उनकी रखा हुआ कीमती सोने व चांदी का आभूषण एव अन्य सामान सुरक्षित मिला सम्बंधित लड़कियों द्वारा अपना सामान वापस पाकर खुशी हुई और यातायात पुलिस अम्बेडकरनगर को धन्यवाद दिया साथ ई-रिक्शा चालक को उनकी ईमानदारी की बधाई दी गई।