इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर परिसर में स्थित ए०डी०आर० भवन में संचालित स्थाई लोक अदालत हेतु आशुलिपिक, पेशकार एवं चपरासी 01-01 पद (जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय के सेवानिवृित्त कर्मचारी (आयु 65 वर्ष से कम हो) पर दिनांक 25.01.2024 तक आवेदन मांगे गये थे, उक्त दिनांक तक आशुलिपिक, पेशकार एवं चपरासी पद हेतु उचित संख्या में आवेदन प्राप्त नहीं हुये हैं। तत्क्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार आशुलिपिक, पेशकार एवं चपरासी के 01-01 पद हेतु पुनः आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है।
उपरोक्त पदों पर आवेदन हेतु अर्ह अभ्यर्थियों से आवेदन आमन्त्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र पर अभ्यर्थी अपना नाम, पता, जन्मतिथि, विभाग का नाम (जहां से सेवानिवृत्ति हुये हैं) सेवानिवृत्ति की तिथि, फिटनेस प्रमाण-पत्र, पहचान पत्र (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि) तथा मोबाइल नं० अंकित करते हुये किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10. 00 से सायं 5.00 बजे के मध्य दिनांक 22.02.2024 तक, आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के कार्यालय से प्राप्त कर अथवा माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की वेबसाइट https://www.allahabadhighcourt.in एवं जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर की वेबसाइट https://ambedkarnagar.dcourts.gov.in से डाउनलोड करके जमा किया जा सकता है। दिनांक 22.02.2024 के पश्चात् प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर में किसी भी कार्य दिवस में समय 10:00 से 05:00 बजे के मध्य सम्पर्क किया जा सकता है।