इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 05 मार्च 2024। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में अर्ह एवं छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं, युवा मतदाताओं, महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे पी०डब्ल्यू०डी० जो पंजीकृत नहीं है, को चिन्हित किया जाए और उन्हें निर्वाचक नामावली में पंजीकरण की सुविधा सुनिश्चित किया जाए।चुनाव कार्यकर्ताओं के लिए जिले में सभी प्रशिक्षणों में पी०डब्ल्यू०डी० की विशेष जरूरतों पर संवेदनशीलता पर एक घटक शामिल किया जाए। पी०डब्ल्यू०डी० के नामांकन और संवेदीकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाय।एक सक्रिय बाधा-मुक्त वातावरण बनाना जिसमें सुलभ पंजीकरण, सुलभ मतदान केंद्र और सुलभ मतदाता जागरूकता अभियान शामिल है।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा VHA (Voter Helpline App) एवं https://voter.eci.gov.in द्वारा सभी प्रकार के फार्मो यथा-(फार्म-6, 6क, 7, 8) भरने, मतदाता सूची में नाम खोजने की सुविधा, सब्मिट किये गये आवेदनों के स्टेटस चेक करने आदि की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध है। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक,समस्त उप जिलाधिकारी ,जिला सूचना अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।