इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर 9 मार्च 2024। समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें स्वरोजगार के मुख्यधारा में जोड़ने के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह जलालपुर ब्लॉक के भस्मा गांव पहुंचे। यहां ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर सरसो की तेल की पिराई कर उसकी बिक्री कर स्वरोजगार कर रही रीना देवी के उद्योग पर पहुंचे और इस उद्योग धंधा के बाबत जानकारी मांगी।रीना के हाथ जोड़ अभिवादन का जवाब हाथ जोड कर दिया तो मानो भगवान मिल गए। जिलाधिकारी ने रीता से सरसो तेल निकालने की विधि देखी।मशीन चलवा कर सरसो के तेल निकालने का तरीका देखा और रूपया देकर एक लीटर सरसो का तेल खरीदा। रीता ने बताया कि डिग्री लेने के नौकरी नहीं मिली। विवाह के बाद जिम्मेदारी बढ़ गई और आर्थिक स्थिति खराब हो गई।एनआरएलएम से जुड़कर अपना अंश जमा करती रही।जय भीम आजीविका स्वयं सहायता समूह की आधार शिला रखी गई।महिला सदस्यों ने अध्यक्ष बना दिया। समूह से 50 हजार रुपए का लोन लिया।कुछ रूपया उधार लेकर पुराना डीजल इंजन और स्पेलर मशीन खरीदा गया।किसानों से सरसो की खरीदारी कर शुद्ध सरसो के तेल निकालने का काम शुरू किया।वर्तमान समय में पति पत्नी मिलाकर 15 हजार रुपए की बचत हो जाती है।यदि इस शुद्ध सरसो के तेल का एक ब्रांड मिल तो मार्केटिंग में आसानी होगी। जिलाधिकारी ने यहां मौजूद अधिकारियों से उत्कर्ष शुद्ध सरसो घानी का तेल ब्रांड के लिए आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया। दैनिक जागरण ने स्वरोजगार अपना कर आर्थिक विकास की गाथा लिख रही है रीना देवी शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था जिसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी आज भस्मा गांव पहुंचे ।समूह की अन्य महिलाओ से की चर्चा।जिलाधिकारी ने यहां मौजूद समूह की महिलाओं से उनके द्वारा किए जा रहे कामों की जानकारी ली।पूनम ने किराना स्टोर, सुद्रावती ने गाय पालन,उर्मिला सब्जी उत्पादन, रूमा सिलाई सेंटर,गीता सिंगार महल सामग्री के व्यवसाय की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने सभी महिलाओ से अपने अपने रोजगार को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओ के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है। पशु पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन कर महिलाएं आज लाखो रुपए कमा रही है। उन्होंने कहा कि ड्रेगन फ्रूट, येलोवेरा आदि की खेती लाभप्रद हो रही है। उन्होंने सभी महिलाओ को प्रोत्साहित करने और धनराशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
सिलाई कढ़ाई के साथ अन्य की दे प्रशिक्षण
महिलाओं को स्वतः रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है। सिलाई कढ़ाई में रुचि रखने वाली महिलाओं और बेटियों को गौसपुर ककरहिया गांव स्थित रीता की रेडिमेड कारखाना घुमाने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम से पहले ग्राम प्रधान राकेश यादव और रीना देवी ने जिलाधिकारी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। जिलाधिकारी ने रीना देवी को गुलाब का फूल भेंट किया।इस दौरान उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, बीडीओ राम विलास राम और ब्लॉक मिशन प्रबंधक लक्ष्मी कांत तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे।