इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अम्बेडकर नगर। जनपद में बनवाए जा रहे रेलवे स्टेशन के निर्माण में मानक विहीन ईंट का प्रयोग खुलेआम किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन के निर्माण में दो नंबर पीली ईट का प्रयोग किया जा रहा है जो मानक के अनुरूप नहीं है। गुणवत्ता विहीन ईंट के प्रयोग से रेलवे स्टेशन भवन की मजबूती के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जो भविष्य में किसी भी घटना का कारण बन सकता है। जबकि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया से लेकर अखबारों की के पन्ने की शोभा बढ़ाते हुए रेलवे स्टेशन पर हो रहे घटिया कार्यों को लेकर अखबार के पन्ने सुशोभित हो रहे थे परंतु कार्यवाही के नाम पर शून्य नजर आया,प्लेटफार्म नंबर एक पर चल रहे भवन निर्माण में दोयम दर्जे की ईंट के साथ अन्य सामग्री भी गुणवत्ताहीन लगाई जा रही है।
हालांकि तब तक हजारों ईंट का इस्तेमाल भवन निर्माण में हो चुका है। ईट को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह गुणवत्ता विहीन है। फिलहाल रेलवे को निर्माण कार्य की जांच करवानी चाहिए।इस कार्य में मानकों की अनदेखी हो रही है। इसकी सुध लेने के लिए मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं रहते। कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि अब तक भवन निर्माण में घटिया ईंटों का इस्तेमाल किया गया है। रेलवे के अफसर सब जानते हैं, लेकिन मौन साधे रहते हैं।