इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। बसखारी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बुकिया (दुर्गीपुर) माइनर के किनारे स्थित खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 16 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बुकिया (दुर्गीपुर) माइनर के बगल खेत में एक 16 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ था। वहीं शव को देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसकी शिनाख्त के लिए अगल-बगल के गांव के लोगों से पूछताछ करना शुरू कर दिया। वहीं शुकुल बाजार क्षेत्र में लगातार शव के मिलने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि लगभग 5 दिन पूर्व 26 वर्षीय अज्ञात एक महिला की शव एनएच 233 के किनारे ब्रिज के नीचे मिला था लगभग दो किलोमीटर के अंदर में दूसरी शव के मिलने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मौके पर बसखारी पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया तथा अन्य स्रोतों का सहारा ले रही है। वहीं 16 वर्षीय युवक का शव पाए जाने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। वहीं बसखारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है तथा शव के पहचान के लिए अगल-बगल के गांव वालों से संपर्क किया जा रहा है।