इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अकबरपुर,अंबेडकर नगर। जैतपुर थानाध्यक्ष के वाहन और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई, हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने घायल युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैतपुर थानाध्यक्ष अपने सरकारी वाहन से जनपद मुख्यालय से वापस होकर जैतपुर थाने जा रहे थे तभी अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर मार्ग पर निकट पेट्रोल टंकी के निकट मौहरिया गांव के समीप अचानक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक जैतपुर थानाध्यक्ष के वाहन की चपेट में आ गए। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए एवं थानाध्यक्ष जैतपुर की सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गयी। घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
वहीं स्थानीय लोगों ने मृतक दीपक राजभर व घायल युवक संजय राजभर निवासी अमरौला के रूप में पहचान की है।