इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को माह मार्च 2024 के सापेक्ष राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत नियमित खाद्यान्न (गेहूँ/चावल) तथा अन्त्योदय कार्डधारकों को त्रैमास जनवरी, फरवरी व मार्च, 2024 के सापेक्ष चीनी का वितरण माह मार्च, 2024 में दिनांक 15.03.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 29.03.2024 तक सम्पन्न होगा। उक्त अवधि में अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (14 कि0ग्रा0 गेहूँ व 21 कि0ग्रा0 चावल) तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (02 कि0ग्रा0 गेहूँ व 03 कि0ग्रा0 चावल) का निःशुल्क वितरण तथा अन्त्योदय कार्डधारकों को माह जनवरी, फरवरी व मार्च, 2024 त्रैमास के सापेक्ष 03 कि0ग्रा0 चीनी प्रति कार्ड रु0 18/- प्रति कि0ग्रा0 की दर से रु0 54/- में वितरण सुनिश्चित कराया जायेगा माह मार्च, 2024 के सापेक्ष नियमित खाद्यान्न व चीनी वितरण की अन्तिम तिथि 29 दिसम्बर, 2023 निर्धारित है। जिन कार्डधारकों का ई-पॉस मशीन पर अॅगूठा नहीं लगता है, वह माह की 29 तारीख को पहचान पत्र (आधार कार्ड) तथा मोबाइल के साथ सम्बन्धित कोटे की दुकान पर जाकर मोबाइल ओ0टी0पी0 के माध्यम से अपना खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं। अन्त्योदय कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के माध्यम से चीनी प्राप्त करने की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी, लाभार्थी अपनी मूल दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेगें।