|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
*विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों हेतु मेडिकल असेसमेंट कैंपों का होगा आयोजन*
अंबेडकर नगर, 19 जुलाई 2025। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के आदेश के क्रम में जनपद के परिषदीय विद्यालयों/माध्यमिक विद्यालयों/आंगनबाड़ी केंद्रों/ सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों के विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बी.आर.सी. वार मेडिकल असेसमेंट कैंप की तिथि निर्धारित कर रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने निर्धारित तिथियों एवं स्थान की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 23 जुलाई 2025 को बी०आर०सी० अकबरपुर, 25 जुलाई 2025 को बी०आर०सी० बसखारी, 26 जुलाई 2025 को बी०आर०सी० रामनगर ,30 जुलाई 2025 को बी०आर०सी०कटेहरी, 01 अगस्त 2025 को बी०आर०सी० टांडा नगरीय, 6 अगस्त 2025 को बी०आर०सी० जहांगीरगंज, 8 अगस्त को 2025 बी०आर०सी० टांडा ,13 अगस्त 2025 को बी०आर०सी० जलालपुर,14 अगस्त 2025 को बी०आर०सी० भियांव तथा 20 अगस्त 2025 बी०आर०सी० भीटी में निर्धारित समय पूर्वाह्न 10 बजे से सांय 04 बजे तक उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय वर्मा की अध्यक्षता में आर्थो, नाक कान गला (ई. एन. टी.), नेत्र एवं साइक्रियाट्रिस्ट के चिकित्सकों की उपस्थिति में कैंपों का आयोजन किया जाएगा।





