इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
बैठक के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर गनपत यादव, खंड शिक्षा अधिकारी भीटी श्याम प्रताप सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी शबिस्ता परवीन ने पीपीटी के माध्यम से अपने विकासखंड की रिपोर्ट प्रस्तुत की। ऑपरेशन कायाकल्प एवं निपुण भारत, शिक्षक चौपाल, न्यू डायस सूचना, जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण सहित अन्य बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने विकासखंड में बॉटम 10 विद्यालयों का चयन करते हुए विशेष प्रयास कर शिक्षण में सुधार लाएं। इसके साथ ही एमडीएम के भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में शेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, तीनों विकास खण्ड के एडीओ पंचायत, जिला समन्यक, ए आर पी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।