इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) बसखारी थाना पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट के इन तीनों आरोपियों का आतंक क्षेत्र में सिर चढ़ कर बोल रहा था। अमित चंद यादव पुत्र श्री राम यादव पुत्र निवासी मछली गांव थाना सम्मनपुर का एक संगठित गिरोह हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों में तेज बहादुर यादव पुत्र शिव करन यादव निवासी सरैया थाना कुडेभार जिला सुल्तानपुर व पुष्पा पत्नी संतराम निवासी राम डीह सराय थाना बसखारी जनपद अंबेडकर नगर है। ये सभी लोग एक गैंग बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों व आपराधिक कारनामों में लिप्त रहते हैं। गैंग चार्ट अनुमोदन के लिए अपर पुलिस अधीक्षक की ओर से जिलाधिकारी के पास भेजा गया था। जिलाधिकारी की अनुमति के बाद अपर पुलिस अधीक्षक आदेश से बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने गैंग लीडर अमित चंद यादव व सदस्य तेज बहादुर यादव व पुष्पा के खिलाफ उप्र गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम की धारा 3/1 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। बसखारी थाना प्रभारी ने बताया कि गैंगस्टर के इन आरोपियों के खिलाफ लगाम कसने के लिए अन्य विधिक कार्रवाई भी की जा रही है।