इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 20 अप्रैल 2024। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में आवश्यक सेवाओ कार्यरत अधिकारियों/ कर्मचारियों को डाक मतपत्र से मतदान कराने हेतु आयोग द्वारा आवश्यक सेवाओं में जिला स्तर पर समस्त अधिसूचित आवश्यक सेवाओं के नोडल ऑफिसर के साथ बैठक आयोजित किया गया। आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत सूचना जनसंपर्क विभाग, पोस्ट मास्टर जनरल उत्तर प्रदेश, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग,यातायात ट्रैफिक उत्तर प्रदेश, भारत संचार निगम लिमिटेड, पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, रेलवे स्टेशन अकबरपुर के अधिकारियों को आवश्यक सेवा हेतु डाक मत पत्र के बारे में विस्तृत रूप से डॉ. महेश चंद द्विवेदी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि संबंधित कर्मचारी /अधिकारी को फार्म 12 डी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिस पर सहमति प्राप्त होने पर पृथक से पोस्टल वोटिंग सेंटर स्थापित कराकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने विभाग में फार्म 12 डी ऐसे सभी कार्मिकों को उपलब्ध करा दें जो इसके लिए पात्र हैं। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामानंद सिद्धार्थ, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।