इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। थाना कोतवाली टाण्डा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत म०अ०स०- 125/2024 धारा-379 भादवि0 से सम्बन्धित दो नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की 2 मोटरसाईकिल व एक स्कूटी बरामद की गई हैं।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद अम्बेडकरनगर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में क्रम में दिनांक 24 अप्रैल को थाना कोतवाली टाण्डा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-125/2024 धारा-379 भादवि से संबधित दो नफर अभियुक्त अजय कुमार पुत्र विक्रम । उम्र 36 वर्ष नि० जगदीशपुर कपलेश्वर दौलतपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर व मो० मेराज अहमद पुत्र मो० तेहरान उम्र 20 वर्ष नि0 बड़ा चिन्तौरा थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर को चिन्तौरा पानी टंकी थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर से समय करीब 20.25 बजे गिरफ्तार कर, निशानदेही पर चोरी की गई 2 मोटरसाईकिल व 1 अदद स्कूटी बरामद की गई।
1.HERO HF DELUX चेचिस नं0 MBLHAIIATF9M37849 इंजन नं0 HA11EJF9M51459 (बिना नम्बर प्लेट)
2. HERO PASSION PRO का चेचिस नं0 MBLHA10EWBHK03762 इंजन नं0 HA10EVBHK04554 (बिना नम्बर प्लेट)
3. स्कूटी नं0 UP 45 AH 3650 HERO MAESTRO चेचिस नं0 MBLJFW015J4H10166 इंजन नं0 JF33ABJ4H09963
अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया।