इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। अज्ञात कारणों के चलते नव विवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंचे क्षेत्र अधिकारी, नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी ने आवश्यक जानकारियां लेते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। घटना अहिरौली थाना क्षेत्र के नंदूपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार श्याम लाल राजभर ने अपनी 24 वर्षीय पुत्री आरजू की शादी बाला पैकौली गांव में संदीप के साथ बीते फ़रवरी माह में की थी। रविवार की देर शाम आरजू ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके में की गई आत्म हत्या को लेकर तरह तरह की चर्चाये हो रही हैं। थाना प्रभारी विवेक वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। विभिन्न पहलुओं पर जॉच की जा रही है।