इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता सुरेंद्र शर्मा
अंबेडकर नगर। अपराध व अपराधियों के ऊपर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय एवं क्षेत्राधिकारी नगर सुरेश कुमार मिश्र के निर्देशन में एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के लगातार प्रयास से उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप, हेड कांस्टेबल बालकृष्ण तिवारी, हेड कांस्टेबल अमित सिंह कांस्टेबल राम नरेश भारद्वाज द्वारा गस्त के दौरान मुखबिर की खास सूचना पर नैली मोड़ पर तीन युवक को पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक पास से एक अदद मोटरसाइकिल पैशन प्रो जो गाड़ी संख्या यूपी 45 क्यू 8868 बरामद किया गया। पकड़े गए युवक राम भवन पुत्र राम बहाल राजभर उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी पट्टी कमाल थाना सम्मनपुर, सूर्यांश यादव पुत्र सचिंद्र यादव उम्र 18 वर्ष निवासी रोशनगढ़ थाना सम्मनपुर व युवराज पुत्र विश्वनाथ राजभर उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी ग्राम कजरी जमालुद्दीन पुर थाना सम्मनपुर को मु.अ.स 85/2024 धारा 379/411 भा0द0वि, मु0अ0स0 85/2024 धारा 379/411 व मु0अ0स0 192/2021 धारा 323/352/504/506 भा0द0वि 10 मई को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया।