इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर 12 मई 2024।आचार संहिता के कड़ाई से अनुपालन हेतु व्यय प्रेक्षक ने स्थाई निगरानी टीम के साथ स्वयं कई गाड़ियों को चेक किया।
आज दिनांक 12 मई 2024 को माननीय व्यय प्रेक्षक श्री राजा भट्टाचार्जी महोदय ने अकबरपुर विधानसभा के सैदापुर चेक पोस्ट का गहन निरीक्षण किया।उन्होंने वहां उपस्थित स्थाई निगरानी टीम के मजिस्ट्रेट श्री सतीश उपाध्याय को कठोर निर्देश दिए कि जितनी भी गाड़ियों की चेकिंग हो रही है ,उसमें गाड़ी नंबर, रखे गए सामान की मात्रा एवं मूल्य का गहन परीक्षण करें तथा इस हेतु एक नियमानुसार रजिस्टर बनाएं और प्रतिदिन की गाड़ियों की चेकिंग उसमें नोट करें तथा चेकपोस्ट का बेरियर लगाकर गहन चेकिंग करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त माननीय व्यय प्रेक्षक ने स्वयं कई गाड़ियों को चेक किया।उनके साथ पुलिस के स्कॉर्ट के साथ साथ उनके लाइजनिंग ऑफिसर श्री संतराम यादव और नोडल लाइसनिंग अविनाश पांडेय भी उपस्थित रहे।