इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रातः काल से ही हवाई पट्टी तथा जिला निर्वाचन कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया। सभी पोलिंग पार्टियों को सकुशल रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र तक पहुंचने की सूचना प्रेषित करें। सभी मजिस्ट्रेटरों द्वारा यह सूचना दी गई है कि पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान स्थल तक पहुंच चुकी हैं।
दिनांक 25 मई को मतदान के दिन सभी अधिकारी फील्ड में भ्रमण शील रहेंगे साथ ही साथ कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें सभी अधिकारी/ कर्मचारी नियत समय से उपस्थित होकर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा जनपद अंबेडकर नगर के सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील की है कि दिनांक 25 मई 2024 को आप अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान में प्रतिभाग अवश्य करें।