इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि सभी अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करें किसी भी संशय के लिए मास्टर ट्रेनरों से बिना संकोच के पूछे। मास्टर ट्रेनरों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिए गए निर्देश के क्रम में मतगणना संबंधी जानकारी को विस्तार से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली 02 कार्मिक मतगणना सुपरवाजर अजीत कुमार तथा गुलाब चंद्र भारती व द्वितीय पाली में 01 कार्मिक माइक्रो आब्जर्वर मो.इजहार अनुपस्थित रहे। आज ईवीएम 95 एवं पोस्टल से संबंधित 10 (रिजर्व सहित) कार्मिको को प्रशिक्षित किया गया।प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर, उपायुक्त मनरेगा आर पी मिश्रा, डीसी एनआरएलएम भूपेन्द्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।