इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अमेठी। जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं का भविष्य को संवारने तथा उन्हें रोजगार उपलब्ध करने के उद्देश्य से रोजगार संगम एकीकृत पोर्टल शुरूआत की है, जिससे अब युवाओं को अपनी योग्यतानुसार रोजगार मिलना और भी आसान हो गया है तथा साथ ही नियोजकों को भी अपनी आवश्यकतानुसार कर्मचारी मिलने के विकल्पों में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि रोजगार संगम पोर्टल पर जनपद के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों सरकारी प्राइवेट आई0टी0आई0 तथा अन्य महाविद्यालयों को भी जोड़ा जा रहा है, जिससे उन संस्थानों में अध्ययनरत अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं तथा पास आउट अभ्यर्थी भी कॅरियर काउन्सिलिंग की सुविधा तथा रोजगार मेलों का लाभ ले सकेंगें। उन्होंने बताया कि इसके लिए नवनिर्मित रोजगार संगम पोर्टल पर सभी नियोजकों, इन्सटीट्यूशनों, जॉब सीकर्स को भी पंजीकरण करना होगा एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के साथ नियोजक व शिक्षण संस्थान समन्वय बनाते हुये प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित कर सकेंगे तथा जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से कॅरियर काउंसिलिंग की सेवा भी अभ्यर्थियों को निःशुल्क प्रदान की जायेगी व साथ ही अभ्यर्थी पोर्टल से देश/विदेशों में भी जॉब ऑफर प्राप्त कर सकेंगे।