इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। नव प्रवेश उत्सव के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन विकास खण्ड जहांगीरगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर, फूल-अक्षत से स्वागत किया गया।सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विद्यालय का शिक्षण सत्र प्रारंभ किया गया।जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नव प्रवेशित बच्चों को माला पहनकर, फूल से स्वागत किया गया। साथ ही साथ बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट भी दिया गया।इस दौरान विद्यालय में उपस्थित अन्य बच्चों का भी माला पहनकर स्वागत किया गया।
नव प्रवेश उत्सव के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय कैंपस से *’एक भी बच्चा छूटे न, संकल्प हमारा टूटे ना’* के स्लोगन के साथ जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप लोगों के अभिभावक के खाते में माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से पैसा हस्तांतरण कर दिया गया है, जिसे आप लोग जूता-मोजा, बैग, ड्रेस का उपयोग करें एवं आप सभी लोग प्रतिदिन ड्रेस में विद्यालय आए और पढ़ाई कर आगे बढ़े । जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के समस्त विद्यालयों के छात्रों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। उन्होंने उपस्थित अध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि वह पेरेंट्स मीटिंग कर अधिक से अधिक बच्चों का विद्यालय में प्रवेश करना सुनिश्चित करें, जिससे एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
तत्पश्चात उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक विद्यालय में हैंड वॉश की उपलब्धता ,शौचालय, किचन एवं परिसर की साफ सफाई तथा मीनू के अनुसार भोजन- पेयजल की व्यवस्था आदि में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
नव प्रवेश उत्सव के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय जहांगीरगंज में माननीय पूर्व विधायक अनीता कमल, उप जिलाधिकारी आलापुर सदानंद सरोज, खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार पांडे, विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित शिक्षकगण एवं अभिभावक मौके पर उपस्थित रहे।