इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 08 जुलाई 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैंक के सभी कोऑर्डिनेटर को निर्देशित किया गया कि किसानो को केसीसी ऋण जारी करना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जो जनपद के पात्र किसान है उनका ससमय बीमा कवर प्रदान करना सुनिश्चित करें जिससे उनको यदि कोई सम्भावित क्षति होती है तो क्षति की दशा में प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ दिलाया जाए।
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, उप निदेशक कृषि डॉ अश्विनी कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय, बैंक के अधिकारी तथा बैंक कोऑर्डिनेटर मौके पर उपस्थित रहे।