इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता ने युवक को किया अधमरा, फिर थाने में फर्जी छेड़खानी का लिखाया मुक़दमा वीडियो हुआ वायरल रूपए के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में युवक को पहले बेरहमी से पीट पीट कर अधमरा करने के बाद छेड़खानी का आरोप लगाकर फर्जी एफआईआर करने वाले भाजपा नेता की खुली कलई,घटना स्थल से साथियों संग फरार होते समय का वीडियो हुआ वायरल किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
प्राप्त समाचार के अनुसार उक्त प्रकरण जैतपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव का है जहां बीते बुधवार सुबह गोविंदपुर गांव निवासी युवक रामसागर पर राजेपुर कोपा निवासी भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामकिशोर राजभर ने अपने पुत्र,भाई समेत कई लोगों के साथ हमला बोल दिया। बताया जाता है की लाठी डंडे और रॉड से हुए हमले में युवक का सर फट गया और बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। बीच बचाव करने आए अन्य भाई बहन की भी पिटाई की गई। जब तक ग्रामीण और परिवार के लोग बीच बचाव करते हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। गंभीर हालत में घायल युवक का आज भी इलाज चल रहा है। वहीं इसी प्रकरण में भाजपा नेता ने पत्नी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी।पुलिस ने दोनों पक्षों का सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि भाजपा नेता द्वारा महिला उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई थी जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज की गई थी। लेकिन मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। वहीं पीड़ित के भाई की तहरीर पर भी सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।