इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकरनगर 01 अगस्त2024। (आशा भारती नेटवर्क) त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु विकास भवन सभागार में दो पालियों में कुल 85 पोलिंग पार्टियों के पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों जिनकी कुल संख्या 190 है मतदान प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी बृजेश कुमार, पूर्ति निरीक्षक टांडा सर्वेश शर्मा तथा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. महेश चंद द्विवेदी द्वारा बृहद रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान समस्त प्रकार के प्रपत्रों को तैयार करने तथा मत पेटिकाओ को खोलना बंद करने एवं सील करने की प्रक्रिया को विशेष रूप से बताया गया तथा कार्मिकों से व्यक्तिगत रूप से अभ्यास भी कराया गया।