इस न्यूज को सुनें
|
अम्बेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन साल की बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि जैतपुर थाना क्षेत्र एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार को मैं अपनी दुकान पर था। मेरी पत्नी और तीन साल की बच्ची घर पर थी। गांव के रवि किशन शाम 6 बजे मेरे मकान के दूसरे तल पर मोबाइल चार्ज करने के लिए आया। जाते समय मेरी बेटी का हाथ पकड़ कर नीचे ले गया।
पत्नी के मना करने पर कहा दुकान पर ले जा रहा हूं, लेकिन वह दुकान पर न जाकर मंदिर के पीछे नदी के किनारे झाड़ी में ले जाकर उसके साथ रेप करने लगा। बच्ची की चीख पुकार पर गला दबाकर मारपीट रहा था। बच्ची के चीख पुकार पर लोगों को आता देख वह बच्ची को छोड़कर फरार हो गया।
पिता की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शुक्रवार को जैतपुर बाग से गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए कोर्ट भेज दिया गया।