इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद के अलीगंज थाना इलाके की पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने एक कबाड़ी दुकानदार को चोरी के ट्रक के पार्ट्स काटते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीओ टांडा शुभम कुमार ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर चोरी के अभियुक्तों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की है।
सीओ शुभम कुमार ने बताया कि पुलिस टीम चोरी हुए ट्रक UP45AT1813 की तलाश कर रही थी, जब उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि सम्हरिया चौराहे के पास स्थित विशाल कबाड़ी की दुकान पर एक व्यक्ति ट्रक के पार्ट्स काट रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और विशाल जायसवाल नामक कबाड़ी को ट्रक के कटे हुए पार्ट्स के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी विशाल जायसवाल ने बताया कि वह जो लोहे के पार्ट्स काट रहा था, वह ट्रक के बोनट के हैं। सीओ ने बताया कि जिस ट्रक को काटा जा रहा था, वह पूरनमल वर्मा का है, जिसका चोरी का मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने ट्रक के सभी कटे हुए पार्ट्स को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस मामले की आगे की जांच की जा रही है।