इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) पुलिस गुमशुदा हुए लोगों को उनके परिवार से मिलाने के लिए ऑपरेशन तलाश चला रही है। इस अभियान के तहत पिछले 15 दिनों में करीब 80 गुमशुदा लोगों को उनके परिवार से मिलाया गया, लेकिन हंसवर थाने के पृथ्वीपुर निवासी सर्वजीत अपने गुमशुदा भाई की तलाश के लिए थाने से लेकर डीएम एसपी के तक यहां गुहार लगा चुके हैं। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने गुमशुदगी का केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।
हंसवर थाना इलाके के पृथ्वीपुर के रहने वाले सर्वजीत कुमार ने डीएम-एसपी से गुहार लगाया है कि एक महीने से ज्यादा समय से उसका भाई लापता है। सर्वजीत का कहना है कि उनके भाई की गुमशुदा रिपोर्ट तो पुलिस ने लिख दिया, लेकिन उसके बाद उसे ढूंढने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है।
सर्वजीत कुमार ने बताया कि उनका भाई 15 वर्षीय इंद्रजीत 14 जुलाई को खाना खाकर छत पर सोया था,लेकिन सुबह जब उठे तो वह घर से गायब था। उन्होंने बताया कि उसके बाद हम लोग बहुत खोजबीन किए, लेकिन उसका पता नहीं चला।
सर्वजीत ने बताया कि 18 जुलाई को उनके परिजनों द्वारा थाने में तहरीर दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। वह मामले को लेकर डीएम और एसपी से मिल चुके हैं। लेकिन अभी तक भाई का कुछ पता नहीं चला, जिसके चलते उसके घर वाले परेशान हैं।
