इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) खेल निदेशालय उ०प्र०, लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय, अम्बेडकरनगर द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह के अन्तर्गत 18 बालकों एवं बालिकाओं की टग ऑफ वार (रस्साकसी) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शीला भट्टाचार्या द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 09 टीमें एवं बालिका वर्ग में 06 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का परिणाम निम्न है :-
बालक वर्ग में पहला मैच हैण्डबाल टीम एवं हॉकी टीम के बीच खेला गया। जिसमें हॉकी टीम विजयी रही। दूसरे मैच में भारोत्तोलन ने एथलेटिक्स को हराया। उसके बाद जूडो टीम ने फुटबाल की टीम को हराया। फिर कुश्ती की टीम ने एथलेटिक्स टीम को हराया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच कुश्ती एवं जूडो के बीच खेला गयां जिसमें कुश्ती ने जूडो टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारोत्तोलन-ए एवं भारोत्तोलन-बी के बीच खेला गया जिसमें भारोत्तोलन-बी ने भारोत्तोलन-ए को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच भारोत्तोलन-बी एवं कुश्ती टीम के बीच खेला गया। जिसमें कुश्ती की टीम ने भारोत्तोलन-बी को पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया। जिसमें स्टेडियम-ए ने स्टेडियम-बी को 5-4 के कड़े अन्तर से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
वहीं बालिका वर्ग में हॉकी की टीम ने एथलेटिक्स की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। प्रतियोगिता का संचालन श्री अमित चौरसिया द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कल दिनांक 31 अगस्त, 2024 को सायं 05:00 बजे किया जायेगा। इस अवसर पर कार्यालय सहायक अनुपम प्रजापति, वीरेन्द्र निषाद, समस्त प्रशिक्षक सत्यम सिंह, अदनान अहमद, देशपाल सिंह, अभिषेक उपाध्याय, अमित चौरसिया, शिल्पी गौतम एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।
अन्त में क्रीड़ाधिकारी श्रीमती शीला भट्टाचार्या द्वारा अवगत कराया गया कि कल दिनांक 31 अगस्त, 2024 को राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह के अन्तर्गत आखिरी दिन लेमन रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जनपद अम्बेडकरनगर के इच्छुक टीमें उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में पंजीकरण निःशुल्क है। यह प्रतियोगिता जिला स्तर की है, इसमें किसी भी प्रकार का यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को आयु से सम्बन्धित जन्मतिथि प्रमाण-पत्र/आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य है। दिनांक 31 अगस्त, 2024 को राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित हुई सभी प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण भी होगा।