इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) ब्रेकअप से नाराज़ प्रेमी से दरिंदा बने दिलीप नाम के युवक ने अपनी प्रेमिका रही सविता को ऐसी भयावह मौत दी.. जिसने भी सुना वही सिहर गया। आरोप है क़ी दिलीप ने सविता को डाकबँगले क़ी खंडहर बिल्डिंग में बुलाया था.. ब्रेकअप के बाद यह पहली मुलाक़ात थी। सविता भी कॉल पर चली आई। मगर वापिस नहीं लौट पाई। हत्या के बाद उसकी लाश को पेट्रोल डालकर फूंक दिया गया। अब दिलीप को अरेस्ट किया गया तो उसने लाश को जलाने के बाद अवशेष नष्ट करने में कैमिकल का प्रयोग करना स्वीकार किया। लाश के अवशेष में सिर्फ़ हाथ और पैर के टुकड़े ही मिल पाए। पूरा शरीर जला और गला हुआ मिला।