इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
रात 12:00 से सुबह 4:00 बजे तक घूमने वालों का पुलिस नाम पता करेगी नोट, पुलिस पेट्रोलिंग होगी तेज
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद में रात के समय में फालतू घूमने वालों की अब खैर नहीं है। पुलिस अब रात में 12 बजे से 4 बजे तक सड़क पर चलने वालों से पूछताछ करेगी और नाम पता के साथ उनका मोबाइल नंबर भी नोट करेगी। एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि जिले की कानून-व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए पुलिस अब रात में पुलिसिंग को और तेज करेगी। इसके साथ सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी।
एसपी डाक्टर कौस्तुभ ने बताया कि रात मे फालतू सड़क पर घूमने वालों से पुलिस पूछताछ करेगी औरस ड़क पर टहलने का कारण पूछेगी। साथ ही ऐसे लोगों का नाम पता और मोबाइल नंबर एक रजिस्टर में नोट करेगी।
एसपी ने बताया कि पुलिस कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के रात में पुलिसिंग को और तेज करेगी। साथ ही रात 12 बजे से 4 बजे तक सड़क पर चलने वालो से पूछताछ करेगी। साथ ही सड़क पर टहलने का कारण पूछेगी और उनका नाम पता और मोबाइल नंबर लिखेगी।