इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
घायल जायरीनों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
अंबेडकर नगर 31 अगस्त 2024। (आशा भारती नेटवर्क) सम्मनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रात करीब 11:30 बजे बसखारी की ओर से आ रहे ऑटो वाहन संख्या UP45-T-5659 और अकबरपुर की ओर से आ रही आर्टिका कार वाहन संख्या UP32-NV-6531 में कुर्की बाजार के पास टक्कर हो गई जिसमे किछौछा से आ रहे थें।
1. इशरत खातून पत्नी मोहम्मद गयासुद्दीन निवासी लखनीपुर महेश पट्टी थाना उजियारपुर जिला समस्तीपुर बिहार उम्र करीब 42 वर्ष तथा इनके पति
2. मोहम्मद गयासुद्दीन पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी उपरोक्त उम्र करीब 45 वर्ष
3. इशरत खातून पत्नी सनाउल्लाह मुस्तफा निवासी हयातघाट नयाटोला थाना हायतघाट दरभंगा बिहार हैं।
इनके साथ अन्य परिजन भी हैं जो सुरक्षित हैं।
घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भिजवाया गया जहां ऑटो ड्राइवर की मृत्यु हो गई है। एर्टिगा कार का ड्राइवर मौके से भाग गया है। दुर्घटना कृत वहां को स्थानीय पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।