इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) भीटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी के समान सहित तीन शातिर चोरों को भीटी पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आपको बता दें कि थानान्तर्गत ग्राम दशवंतपुर गांव के आगे वाजिदपुर जाने वाले रास्ते से तीन चोरों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब यह सब चोरी के समान सहित कहीं भागने के फिराक में थे। इन अभियुक्तों में लव कुश उपाध्याय पुत्र अमरजीत उपाध्याय आयु 19 वर्ष निवासी ग्राम रामनाथ का पुरवा थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर इसके कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल पल्सर जो की कूट रचित नंबर प्लेट तथा दूसरा अरविंद गुप्ता पुत्र रंजीत गुप्ता आयु 20 वर्ष निवासी ग्राम टिकरी थाना भीटी जनपद अंबेडकर नगर जिसके कब्जे से प्लास्टिक के बोरी में चोरी का दो अदद मॉनिटर व तीसरा अभियुक्त हरि नारायण उपाध्याय पुत्र राजमणि उपाध्याय आयु 24 वर्ष निवासी ग्राम सम्मनपुर छितौनिया थाना भीटी जनपद अंबेडकरनगर के कब्जे से एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो कूट रचित नंबर प्लेट व मोटरसाइकिल पर पीछे बंधा हुआ एक सीपीयू बरामद हुआ। इन सभी के ऊपर विधिक कार्यवाही करके मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल रवाना कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाले में उप निरीक्षक लवध्वज तथा उनकी टीम शामिल हैं।