इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आलापुर अंबेडकरनगर। (आशा भारती नेटवर्क) नवागंतुक उपजिलाधिकारी आलापुर सुभाष सिंह को बृहस्पतिवार को तहसील कार्यालय में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह ने कहा कि आप लोग समाज की विभिन्न समस्याओं को अपनी लेखनी के माध्यम से शासन और प्रशासन तक पहुंचाते हैं जो बहुत ही सराहनीय है। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।
जिलाध्यक्ष द्वारा पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को उपजिलाधिकारी के समक्ष रखा गया उपजिलाधिकारी ने पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला उपाध्यक्ष लालमणि गौड, जिला संगठन मंत्री कृष्ण चंद्र दुबे, तहसील अध्यक्ष आलापुर योगेंद्र यादव, पत्रकार अनीस मसूदी, पत्रकार कृष्णा सिंह सहित संगठन के अनेक पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें 9838 411360