इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) शिक्षा खंड बसखारी प्राथमिक विद्यालय अरुसा आजमपुर में बच्चे झाड़ू लगाते हुए दिखे अभिभावक बच्चों को स्कूल में भेजते हैं शिक्षा ग्रहण करने के लिए लेकिन प्रधानाचार्य बच्चों से झाड़ू लगवाते हैं वहीं पर जब मीडिया पूछताछ की तो बताया गया कभी सफाई कर्मी नहीं आता सवाल यह है कि सरकार का वेतन उठा रहे सफाई कर्मी क्यों रहता है नदारत। आखिर हाजिरी कैसे लग जाती है सफाई कर्मी की कहीं ना कहीं देखा जाए तो प्रधान की मिली भगत से यह सफाई कर्मी मनमानी तरीके से काम करते हैं वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चे झाड़ू लगाते दिख रहे हैं गौर तलब है कि शिक्षा खंड अधिकारी की जिम्मेदारी भी होती है की स्कूलों का निरीक्षण बराबर किया जाए लेकिन नहीं कुर्सी पर बैठने के बाद स्कूल का निरीक्षण करने की क्या जरूरत है। कहीं ऐसा तो नहीं की शिक्षा खंड अधिकारी की मिली भगत तो नहीं की जो मनवाने तरीके से प्रधानाचार्य चला रहे हैं शिक्षा व्यवस्था इस व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया अगर कलम पकड़ने वाले हाथ में झाड़ू पकड़ा जाएगा तो कितना अच्छा शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे बच्चे आखिर इन सब चीजों पर लगाम लग पाएगी या फिर ऐसे ही बे लगाम प्रधानाचार्य रहेंगे