इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर आत्महत्या की धमकी देने वाली एक छात्रा की पहचान पुलिस और कॉलेज प्रशासन के लिए अब तक रहस्य बनी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अब गूगल से मदद मांगी है ताकि छात्रा की पहचान की जा सके। अब तक की जांच में जिन पांच व्यक्तियों के नाम सामने आए थे, उनसे पूछताछ के बावजूद कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है।
मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा ने ई-मेल के जरिए पांच लोगों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। आरोपितों में एक डॉक्टर, एक छात्र और तीन कर्मचारी शामिल हैं। मेल में छात्रा ने अपने नाम का खुलासा नहीं किया है, सिर्फ विभाग का जिक्र किया है। छात्रा ने मेल में लिखा कि वह आत्महत्या कर लेगी, लेकिन अपने अन्य साथियों को बचाने की अपील भी की है। मेल मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी विभागीय जांच शुरू कर दी है।
प्रशासन और पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि आरोप लगाने वाली छात्रा कौन है। पुलिस साइबर सेल की मदद से जांच कर रही है, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस को पता चला है कि छात्रा ने जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल किया था, इसलिए अब पुलिस ने गूगल को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है ताकि मेल करने वाली की पहचान की जा सके।
पुलिस इस पहलू पर भी ध्यान दे रही है कि कहीं इस मामले के बहाने किसी ने कॉलेज को बदनाम करने की कोशिश तो नहीं की। यह शक इसलिए भी गहराता है क्योंकि संबंधित बैच की छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के सामने किसी भी मेल या शिकायत भेजने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से ऐसी कोई शिकायत नहीं की गई है।
फिलहाल पुलिस गूगल से प्राप्त होने वाली जानकारी का इंतजार कर रही है, जिससे मामले की दिशा स्पष्ट हो सकेगी। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी अपनी जांच तेज कर दी है ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके और कॉलेज की साख पर कोई आंच न आए।