इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ यही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के 16 जिलों में PPP मॉडल पर सैनिक स्कूल खोले जाएंगे। इसको लेकर सरकार के द्वारा तैयारी की जा रही हैं। जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा।
खबर के अनुसार यूपी के आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, बस्ती, बरेली, मुरादाबाद, बांदा, झांसी, गोंडा, अयोध्या, कानपुर, मेरठ, सहारनपुर, मीरजापुर और वाराणसी में सैनिक स्कूल खोले जाएंगे। इसके लिए डीआइओएस से प्रस्ताव मांगा गया है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के इन जिलों में सार्वजनिक-निजी सहभागिता (पीपीपी) मॉडल पर नए सैनिक स्कूल खोले जाने की तैयारी हैं। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किये जा रहे हैं। जल्द ही इसकी स्वीकृति मिल सकती हैं और इन जिलों में नए सैनिक स्कूल बनाये जा सकते हैं।
दरअसल इन जिलों में मौजूद यूपी के माध्यमिक स्कूलों, अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों और निजी व एनजीओ के माध्यम से चलाए जा रहे स्कूलों को सैनिक स्कूलों में परिवर्तित करने या फिर नया खोलने का प्रस्ताव है, इसे जल्द ही रक्षा मंत्रालय के पास भेजा जायेगा।