इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जिले के 581 लाभार्थियों को प्रथम किस्त व 10 लाभार्थियों को चाबी वितरण तथा 30 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अंबेडकर नगर 17 सितंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) प्रधानमंत्री के 74वें जन्मदिवस की शुभ अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भुवनेश्वर उड़ीसा राज्य में आयोजित एक बृहद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में दिखाया गया।जनपद अंबेडकरनगर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे, विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री भाजपा प्रियंका सिंह रावत,जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, अपर जिलाधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह,संबंधित अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत एक करोड़ पक्के आवास की स्वीकृति प्रदान की गई। प्रधानमंत्री जी द्वारा समस्त भारतवासियों को विश्वकर्मा जयंती तथा अनंत चतुर्दशी की हार्दिक बधाई दी गई। जिलाधिकारी ने जनपद की तरफ से प्रेरणा स्रोत प्रधानमंत्री जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई दी तथा इस उपलक्ष्य में उपस्थित सभी को मिष्ठान वितरित कराया गया। प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 10 लाख लाभार्थियों को प्रथम किश्त स्थानांतरित की गई। जिसमें से 581 जनपद अंबेडकर नगर के लाभार्थी थे। जिन लाभार्थियों का आवास पूर्ण हो गया उन लाभार्थियो को गृह प्रवेश कार्यक्रम कराया गया। सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित न रहे।
एमएलसी, प्रदेश महामंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष,जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी योजना अंतर्गत आवास पूर्ण कर चुके 10 लाभार्थियों को चाबी वितरण तथा 30 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अकबरपुर बीना सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सिंह, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी मौके पर उपस्थित रहे।