इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
संवाददाता – प्रिन्स शर्मा आलापुर
• आलापुर तहसील क्षेत्र के पदुमपुर बाजार में विधायक निधि से लगाई गई हाई मास्क लाइट शोपीस बन कर रह गई है।
बता दें कि बाजारों को रोशन करने के लिए विधायक त्रिभुवंनदत के रहमों करम पर प्रत्येक बाजारो में एक बड़ी हाई मास्क लाइट लगवाई गई है। ज्यादातर बाजारों में लाइट जल रही है। जिसकी वजह से शाम के समय बाजारों में एक अलग तरह का नजारा देखने को मिलता है। लेकिन पदुमपुर बाजार में लगाई गई हाई मास्क लाइट इसे अधिकारियों की लापरवाही कहें या ठेकेदार की मनमानी चाहे जो भी हो लेकिन एक महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी आज तक लगाए गए हाई मास्क लाइट में कनेक्शन नहीं दिया गया है। कनेक्शन न होने की वजह से शाम होते ही पदुमपुर बाजार में अंधेरा छा जाता है। और हर व्यवसाई की जबान पर यही शब्द होता है कि आखिर हाई मास्क लाइट लगाने के बाद भी पदुमपुर बाजार के निवासियों को उजाला कब नसीब होगा। इस हाई मास्क लाइट की उजाले के लिए पदुमपुर बाजार निवासी को बेहद उत्साह है।