इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जलालपुर अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) मां का इलाज कराकर पुत्र के साथ जा रही महिला से अज्ञात उचक्को ने गले से चेन छीनकर फरार हो गये। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दिया है। पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत लग रहा है।जलालपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फतेहपुर मोहिबपुर निवासिनी महिला तारा देवी ने बताया कि वह अपने पुत्र सचिन अग्रहरि के साथ जलालपुर डॉक्टर को दिखाने आयी थीं। दवा लेकर लौटते समय मंगुराडिला चौराहे के आगे पेट्रोल पम्प के पास पहुँचने पर पैशन प्रो बाइक पर सवार दो युवकों द्वारा तेज गति से आकर बुजुर्ग महिला के गले में पहनी सोने की चैन छीन ली और फरार हो गये। महिला के शोर मचाने पर उसके पुत्र ने पीछा करने का प्रयास किया किन्तु तेज गति के कारण उचक्के फरार हो गये। घटना से आहत महिला ने कोतवाली पहुँच कर तहरीर देते हुए कारवाई की मांग की है जिसपर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया की मामला संदिग्ध लग रहा है परन्तु मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।